M-2 प्रयास नि:शुल्क शिक्षण अभियान

शिक्षा सेवा का साधन है, कमाई का नहीं

हमारा मक़सद जरूरतमंदो तक निःशुल्क शिक्षा
पहुंचाना हैं

 AGNIVEER Online registration (FORM) 

 Pre D.El.Ed. Examination 2025 (B.S.T.C form) 

 Mukhyamntri Anuprati Coaching Yojana Provisional Merit List Result 2025 


Founder

Manoj Meena

M-2 प्रयास नि:शुल्क शिक्षण अभियान 

क्या आपने कभी सुना है किसी ऐसे 22 वर्षीय युवा के बारे में जो समाज में शिक्षा व ज्ञान का प्रसार करने की इच्छा रखता हो लेकिन उसे समाज द्वारा ही उत्पन्न अनेक अवरोधों का सामना करना पड़े। इतना ही नही, व्यक्तिगत स्वार्थ के चलते उसे अधिक से अधिक अत्यंत गरीब व पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने की पहल से रोका जाये।

वर्तमान में 2 हज़ार से भी ज़्यादा बच्चों को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले अभियान M-2 प्रयास निःशुल्क शिक्षण अभियान(M-2 Prayas Nishulk Shikshan Abhiyaan) की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। जिसको एक लंबे समय तक शिक्षा को कमाई का ज़रिया समझने वाले निजी स्कूलों व कोचिंग इंस्टीट्यूटस द्वारा अपनी आय बंद होने के डर के चलते कई बार न केवल रोकने बल्कि बंद करवाने के प्रयास भी किये गये। 2013 से लेकर अब तक अनेकानेक बच्चों को शिक्षित करते व सभी अवरोधों को पार करते हुए M-2 अभियान न केवल आज तक अस्तित्व में बना हुआ है बल्कि शिक्षा का दायरा बढ़ाने में दिन-ब-दिन सफलता प्राप्त कर रहा है।

2013 से शुरूआत 

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार ब्लॉक(Gangrar Block in Chhitorgarh District, Rajasthan ) में 2013 में बी.टेक थर्ड ईयर (3rd year, B.Tech) के छात्र मनोज मीना (Manoj Meena) ने शाम को खाली समय में पांचवी कक्षा के तीन बच्चों को मुफ्त में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा हेतु पढ़ाना शुरु किया जिनमें से एक बच्चे का सिलेक्शन नवोदय विद्यालय में हो भी गया। इस सफलता को देखकर कई पेरेंट्स ने अपने बच्चों को पढ़ाने का उनसे निवेदन किया। लेकिन दुर्भाग्यवश 3rd year B-Tech में होने वाले प्रैक्टिकल्स और ट्रेनिंग के चलते मनोज उन्हे समय नही दे पाये।

एक छोटी बच्ची से किये वादे ने इसी दिशा में आगे काम करने के लिए किया प्रेरित

इस दिशा में काम करने के लिए मनोज मीना को प्रोत्साहित करने की कहानी भी काफी रोचक है। जिसमें 2013 में एक चौथी कक्षा की छात्रा से अगली कक्षा में पढ़ाने के वादे ने उन्हे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। दरअसल, अगले साल इस छोटी सी छात्रा ने एक अत्यंत मर्मस्पर्शी पत्र लिखा जिसमे उसने कहा कि – “भैया मैंने सुना था कि आप बच्चों को पढाने का अपना वादा कभी नही तोड़ते लेकिन आपने मेरे साथ किया वादा तोड़ा जो ठीक नही है” बच्ची की इन्ही बातों से प्रेरित हो उन्होनें वापस गंगरार आकर एक स्कूल और अभिभावकों से बात करते हुए तेरह बच्चों को लेकर नवोदय विधालय के एंट्रेंस एग्ज़ाम की तैयारी करवानी शुरु कर दी।

क्या है जवाहर नवोदय विद्यालय स्कूल प्रवेश परीक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय जो कि आवासीय विद्यालय के नाम से भी जाने जाते हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षा में 75% ग्रामीण बच्चों को फ्री-एजुकेशन देने की व्यवस्था है। इसी के चलते गरीब व पिछड़े तबके के बच्चों को तैयारी कराने का काम M-2 प्रयास कर रहा है।

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु इन कक्षाओं की सफलता ने कराया कई अवरोधों का सामना

उपरोक्त तमाम बातों के बाद साल 2013 में ही 13 बच्चों के साथ अगला बैच आरंभ हुआ जिसमें उन्हे शाम 5 से 7 बजे तक पढाया जाता था। परिणामस्वरुप उस बैच से भी 3 बच्चों का सिलेक्शन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हो गया। सभी काम नि:शुल्क और स्वैच्छिक रुप से एकदम सामान्य व सरल भाव से हो रहे थे। लेकिन एक कहावत है न कि किसी अच्छे काम को करने में बाधाओं का मुंह भी देखना पड़ता है ठीक ऐसा ही कुछ यहां भी हुआ। दुविधा देखें गंगरार जो एक छोटा सा कस्बा है और जिसकी कुल आबादी 8 से 10 हज़ार है उसमें 2014 आने तक इन कक्षाओं की प्रसिद्धि काफी बढ़ने लगती है। लेकिन, यह बात आर्थिक स्वार्थ के अंधे व कुबुद्धि के मारे निजी स्कूलों व संस्थानों को पंसद नही आती, शायद उन्हें अपनी आय का साधन बन चुकी कोचिंग क्लासेस का भविष्य अंधेरे में नज़र आने लगा था। इसलिए उन्होंने छोटे स्तर पर इन कक्षाओं के लिए रोड़े अटकाना शुरु कर दिया।

साल 2014 के अंत तक प्राइवेट स्कूलों द्वारा दबाव बनाना शुरु कर दिया गया

बता दें कि इस दौरान बिना किसी नाम या टाइटल के ही प्रवेश परीक्षा संबंधी ये कक्षाएं अपने उद्देश्य में दिन-प्रतिदिन सफलता हासिल कर रही थीं। 2014 का अंत आते-आते नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री में दी जा रही इन कोचिंग को बंद करने के लिए निजी स्कूलों द्वारा थोड़ा-बहुत दबाव दिया जाता है जिसमे कहा जाता कि फ्री में पढ़ाना ठीक नही और इस तरह आप हमारे बच्चों को बहका रहे हैं।

अब दोस्तों व अभिभावकों का मिलने लगा था साथ

दिल्ली से इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज(Indian Engineering Services) की तैयारी के लिए दिल्ली ही शिफ्ट हो चुके मनोज हर दो महीनों के भीतर गंगरार आकर अपनी पढाई और कक्षाओं के बीच किसी तरह तालमेल बिठा रहे थे। इन सबके बीच एक सुखद बात यह रही कि अब तक उनके इस प्रयास में उनके कुछ दोस्त व बच्चों के माता-पिता भी शामिल हो चुके थे।

2015 में इस शिक्षा अभियान को M-2 प्रयास नाम दिया गया

लगातार प्राइवेट स्कूल द्रारा दी जाने वाली धमकियों और समाज में नैतिकता की कमी को देखते हुए 2015 में यह तय किया गया कि इस अभियान का नाम नैतिकता पर ही आधारित होना चाहिये और इसे नैतिक-बुद्धि यानी ‘Moral-Mind(M-2)प्रयास निःशुल्क शिक्षण अभियान’ नाम दिया गया और एक बार फिर से M-2 को और ज़्यादा आर्गनाइज़्ड तरीके से शुरु किया गया। इस बीच शिक्षा के महत्व को समझते हुए आस-पास के गांवों और पेरेंट्स का भी काफी सपोर्ट मिलना शुरु हो गया था।

साल 2015 लेकर आया मुश्किलों भरा दौर

मुफ्त व बेहतर शिक्षा, बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार और उनकी अच्छी देखभाल को लेकर ही M-2 प्रयास इतनी प्रसिद्धि पा चुकी थी कि 2015 तक कई प्राइवेट स्कूलों व कोचिंग इंटीट्यूटस में इस कदर डर समा गया कि उन्होनें 27 दिसंबर 2015 में इस प्रयास के खिलाफ पहली बार गंगरार थाने में एफआईआर(First Information Report- FIR) दर्ज करवा दी। उस एफआईआर में ये तक कहा गया कि – क्योंकि मनोज मीना बैकवर्ड क्लास (Backward Classes) से संबंध रखते हैं इसलिए वे संबंधित नियम-कायदों का नाजायज़ फायदा उठा रहे हैं। कहना गलत न होगा कि इन संस्थाओं द्वारा कक्षाओं के खिलाफ गलत माहौल बनाकर समाज को भड़काने की पूरी कोशिश की जा रही थी। समय का चक्र देखें कि मुफ्त शिक्षा को बढ़ावा देने की बजाये खिलाफ चल रहे इन संस्थानों को कुछ क्षेत्रीय राजनैतिक दलों का साथ भी मिला। हालात इतने बद्दतर बना दिये गये कि न केवल टीम को मार-पीट भरी धमकियां मिलने लगी बल्कि पूर्व में जो विद्यालय इन कक्षाओं को चलाने के लिए जगह प्रोवाइड करवा रहा था उसने भी हाथ पीछे खींच लिया।

बाल- उत्पीड़न के आरोप तक लाये गए M-2 प्रयास पर

आप ये समझें कि निजी स्कूल व कोचिंग सेंटर्स व समाज का अमीर वर्ग सब मिलकर इस सीमा तक M-2 प्रयास के खिलाफ हो गये थे कि 2015 में ही एक बार फिर बाल-उत्पीड़न का झूठा केस बनाकर शिकायत दर्ज करवाई गई। ये तक न सोचा गया कि इससे बच्चों के भविष्य पर विपरित असर पड़ेगा। इस कदर अफवाहें फैलाई गई कि हफ्ते भऱ तक कक्षाओं को बंद रखने की नौबत आ गई। लेकिन इस बीच सकारात्मक पहलू यह रहा कि शिक्षा के महत्व को समझने वाले बहुत से लोगों ने M-2 प्रयास के प्रति इन दुःखद परिस्थितियों में भी हरदम शारीरिक व मानसिक रुप से साथ बनाये रखा जिससे सबकुछ सामान्य होने में काफी मदद मिली।

विषम परिस्थियों ने M-2 प्रयास के इरादों को और मज़बूती दी

अपने सद्कार्य के खिलाफ समाज को इस तरह उठ खड़ा देख भावुक हुए मनोज का साथ कई पेरेंट्स और दोस्तों ने कभी नही छोड़ने की ठान ली। इन तमाम बातों के चलते उन्होनें ये प्रण कर लिया कि भले ही उन्हें अपनी IES की तैयारी अधूरी क्यों न छोड़नी पड़े लेकिन ये सब ताकतें बच्चों को पढ़ाने के M-2 प्रयास के उद्देश्य को नही ड़िगा सकती और वे वापस जयपुर शिफ्ट हो गये। इन सब उठा-पटकों के बीच सबसे अच्छी बात यह रही कि आगामी वर्षों में M-2 प्रयास के अधिक से अधिक छात्र नवोदय प्रवेश परीक्षाओं में पास होते जा रहे थे जिससे पेरेंट्स में भी इन कक्षाओं के महत्व को लेकर और अधिक जागरुकता बढ़ने लगी थी।

2017 में सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षाएं भी पास करने लगे थे बच्चे 

तो M-2 प्रयास को आरंभ से ही बहुत सी विपरित परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा था। एक मोड़ ऐसा भी आया जब छात्रों की संख्या 50 से घटकर केवल 29 रह गई। लेकिन, इसी बीच एक सराहनीय मोड़ ये आया कि M-2 प्रयास में पढ़ रहे बच्चों का सिलेक्शन सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी होने लगा था। इस बात ने सभी दुर्दम स्थितियों में बदलाव लाते हुए खिलाफ चल रहे लोगों को भी ये समझाना शुरु कर दिया था कि वाकई M-2 प्रयास की टीम सही और बेहतरीन काम कर रही है। लगभग 2019 तक कई बार केस रजिस्टर और पुलिस वेरेफिकेशंस हुए, गलत तरीकों से फडिंग जैसे आरोप लगाकर लगातार दबाव भी बनाये जा रहे थे। लेकिन इन सब बातों को एक चैलंज के रुप में लेते हुए व सब लड़ाईयों को पार करते हुए 30 बच्चों का सिलेक्शन नवोदय व सैनिक स्कूल के लिए हो जाता है। जिससे अधिकांश लोगों का साथ व सहानुभूति M-2 प्रयास को मिलना शुरु हो जाती है। इस तरह 7 सालों में 105 बच्चों के सिलेक्शन के बाद ये अभियान पूरी तरह से लोगों को समर्थन लेने में कामयाब हो चुका है।

M-2 प्रयास के लिए कोरोना का समय एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ

2020 तक धीरे-धीर लोगों का विरोध भी शांत होने लगा था। इस बीच M-2 प्रयास सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी और दसंवी कक्षा के छात्रों को शिक्षा देने पर भी विचार करने लगा था। लेकिन कोरोना महामारी के चलते उसका ये प्लान मानों फेल होने की कगार पर आ गया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब तक ये तो तय हो चुका था स्कूलों के जल्द खुलने की अभी कोई उम्मीद नही। ऐसे में M-2 प्रयास 3 जून 2020 को वापस एक नये प्लान के साथ सामने आया। जिसमें यह निश्चित किया गया कि प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए हर हाल में सितंबर तक हमें अपना कोर्स पूरा करवाना है। जिसमें यह तय किया जाता है कि M-2 प्रयास के पुराने छात्र जो प्रवेश परीक्षाओं में सिलेक्ट हो चुके हैं और जो नही हो पाये उन सभी बच्चों की मदद से नये बच्चों को पढ़ाया जाएगा। इसी प्रकार कक्षा में पढकर गये सीनियर कक्षाओं के बच्चों का बैच अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर एक तय संख्या में अपने से जूनियर क्लास के बच्चों के बैच को पहले से निश्चित टाइम पीरियड तक पढ़ायेगा। इस बीच यदि किसी बच्चे को ज़रा भी हेल्थ इश्यूज़ आते हैं तो उसके विकल्प के रुप में अन्य बच्चे को नियुक्त करने का भी प्रावधान रखा गया था। पूरी तरह प्री-प्लान्ड व ऑटोमेटेड तरीके से चलते व कोरोना चालित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अलग-अलग ही सही लेकिन कुल मिलाकर 100 कक्षाओं के ज़रिये बच्चों के एक बहुत बड़े समूह को पढ़ाने का प्रयास करते हुए सफलता हासिल की गई।

 M-2 प्रयास फ्री एजुकेशन देते हुए छात्रों से लेता है एक वादा

M-2 प्रयास फ्री एजुकेशन देते हुए छात्रों से एकमात्र वादा ये लेती है कि प्रवेश परीक्षाएं उत्तीर्ण कर लेने के बाद जब वे नवोदय या सैनिक स्कूल से बारहवीं करके बाहर आयें तो उन्हे वापस आकर M-2 प्रयास के नये बच्चों को शिक्षित करने में मदद करनी होगी। यही वादा कोरोना काल में भी आगामी बैच को पढ़ाने में काफी मददगार साबित हुआ।

6 महीने से एक साल के भीतर प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए तैयार कर रहा छात्रों को M-2 प्रयास 

बता दें कि पूरी प्लानिंग के साथ अपने प्रयास को साकार रुप देती M-2 प्रयास केवल 6 महीने से एक साल के भीतर इस तरह बच्चों को सक्षम बना रही हैं कि अधिकांश बच्चे जवाहर नवोदय विधालय व सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पास करने योग्य बन रहे हैं।

वर्तमान में M-2 प्रयास के साथ में एक बड़ा जनसमूह है

वर्तमान में समाज के प्रति दायित्व व खासतौर पर गरीब बच्चों की शिक्षा पर कोरोना का जो नकारात्मक असर हुआ उसको संज्ञान में लेते हुए गंगरार और आस-पास के गांवों के लोग व आर्थिक रुप से समर्थ अभिभावक सभी भेदभाव, जाति-वर्ग को भूलाते हुए ये समझ गये हैं कि एक संस्था जो इन विषम परिस्थितियों के चलते हुए भी बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में समर्पित है हमें उसकी बाधा न बनकर हर तरह से सहायक बनना चाहिये । इन तमाम बातों को समझते हुए आज वे बच्चों को फल, किताबों से लेकर स्टेशनरी, पढ़ाने के लिए स्थान जैसे मैरिज गार्डन या कम्यूनिटी हॉल तक प्रोवाइड कराने लगे हैं। वर्तमान में M-2 प्रयास की मेहनत, लगन व उद्देश्य को देखते हुए मानों प्रशासन भी ये समझ चुका है कि इस अभियान के पीछे का मकसद बेशक ही बेहतरीन है।

सामूहिक प्रयास का परिचायक है M-2 प्रयास 

 7 सालों में ये बात तो पूरी तरह से तय हो चुकी है कि भले ही इस अभियान की छोटी से शुरुआत किसी एक व्यक्ति द्वारा हुई हो लेकिन, M-2 प्रयास ने अपने शिक्षा अभियान में जो व्यापकता व सफलता हासिल की है वो सामूहिक प्रयास का परिचायक है। यहां तक कि स्वंय अभियान के आरंभ कर्त्ता इस बात का श्रेय खुद न लेते हुए इसे एक कलेक्टिव एफ्अर्ट का रिज़ल्ट बताते हैं (result of collective effort) वो ये तक नही चाहते कि कहीं भी उनका नाम व्यक्तिगत रुप से लिया जाए 

लड़कियों को शिक्षित करने की दिशा में भी काम कर रहा है M-2 प्रयास 

जब लड़कियों के लिए पहली बार प्रवेश शुरू होने पर 65 बच्चों को सैनिक स्कूल के लिए एग्ज़ाम दिला चुकी हैं

गंगरार एक छोटा सा कस्बा है जहां आज भी लड़कियों की शिक्षा में बोझिलता तो क्या बाल-विवाह जैसी कुरीतियों का वास है। ऐसे में M-2 प्रयास ने लड़कियों को न केवल शिक्षित किया बल्कि उन्हे नवोदय विद्यालयों के लिए तैयार कर वाकई प्रशंसनीय काम किया है। बताते चलें कि शुरु से ही M-2 प्रयास में केवल सरकारी स्कूलों के बच्चों को ही प्राथमिकता दी जाती रही है। यदि कोई निजी स्कूल का बच्चा आता है तो उससे पहले सरकारी स्कूल में दाखिले की मांग की जाती है और यह उम्मीद की जाती है कि निजी स्कूल में पढ़ने की वजह से उनमें शिक्षा को लेकर जो अवेयरनेस है उसका प्रसार वो इन सरकारी स्कूल के बच्चों में भी करें।

Learn More

Our Teams

Meet Our Teams

Rahul Dhaker

9887326118

Mahaveer Bairagi

7073420533

Deepak Sharma

96362 86975

Badal Salvi

63756 31334

Bharat Suwalka

89496 54572

Ankit Khatik

86197 32149

Highlights

Our Services

Sainik School (AISSEE)
Navodaya (JNVST)
CBSE Board
BSTC
CET
Agniveer
SSC - GD
BSF
Delhi Police Constable
Rajasthan Police (Only Physical)
RBSE BOARD
RPF
REET
RSMSSB
M-02 Prayas

हमारा मक़सद जरूरतमंदो तक निःशुल्क शिक्षा पहुंचाना हैं

Twitter Facebook YouTube Instagram WhatsApp

Get In Touch

Address

M-2 PRAYAS NISHULK SHIKSHAN ABHIYAN, RASHMI ROAD, GANGRAR, CHITTORGARH 312901

Email

m2prayas@gmail.com

Phone

+91 9785103797

Newsletter

Copyright © 2024 M-2 Prayas

best free website hit counter