About Us

Home

/

About Us

Learn About Us

M-2 प्रयास नि:शुल्क शिक्षण अभियान

परिचय :

M-2 प्रयास नि:शुल्क शिक्षण अभियान, गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा से जोड़कर व उन्हें नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने वाला एक अभियान है। इस अभियान की शुरुआत रामगज मंडी, कोटा के निवासी मनोज मीना (एक आदिवासी युवक) ने 19 सितंबर 2013 को की थी। इस अभियान में बच्चों को नैतिकता आधारित शिक्षा प्रदान की जाती है, इसीलिए इसका नाम M-2 अर्थात MORAL MIND (नैतिक बुद्धि) रखा गया है। यह अनोखा अभियान विगत 10 वर्षों से बिना किसी फंड व भामाशाहों के सहयोग से संचालित हो रहा हैं। इस अभियान की शुरुआत 3 बच्चों से हुई थी और वर्तमान में 2000 से अधिक बच्चे यहां शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यहां पर चित्तौड़गढ़ जिले के अलावा राजस्थान के अन्य जिलों से भी बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं।

नियमित संचालित कक्षाएं - 

M-2 प्रयास की शुरूआत नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने से हुई थीं, अब यहां सभी शैक्षणिक कक्षाएं व प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी भी करवाई जाने लगी हैं।

शैक्षणिक कक्षा - 

वर्तमान में कक्षा 3 से कक्षा 12वीं (कला वर्ग) तक की सभी कक्षाएं प्रतिदिन संचालित की जाती है । जिनमें प्रत्येक कक्षा में अध्य्यनरत बच्चों की संख्या 100 से 250 तक है ।

प्रतियोगी परीक्षा कक्षाएं- 

प्रतियोगी परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति परीक्षा, BSTC, CET, SSC-GD, DELHI POLICE CONSTABLE, अग्निवीर, RPF व अन्य प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा की तैयारी पूर्णत: नि:शुल्क होती है।

उपलब्धियां - 

कोरोना काल में भी शिक्षा - 

  • वैश्विक महामारी कोरोना के समय में जब सभी शैक्षणिक संस्थान बंद पड़े थे , तब समस्त गाइडलाइनो का पालन करते हुए इस अभियान ने बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखा था।
  • प्रत्येक कक्षा में 10 बच्चों के समूह में अलग-अलग गांवों में सुरक्षित स्थानों पर मनोज मीना के निर्देशन में 100 से अधिक कक्षाओं का संचालन कर 1000 से अधिक बच्चों को पढ़ाया गया था।
  • कोरोना काल में यह शिक्षा का मॉडल मूर्छित शिक्षा के लिए संजीवनी बूटी की तरह संपूर्ण राजस्थान में बहुत चर्चित हुआ था।

सामाजिक सरोकार -

  • शिक्षा की जागरूकता बढ़ने से क्षेत्र में "बाल-विवाह" "बालश्रम" जैसी कुरीतियां बहुत हद तक समाप्त हुई है।
  • शिक्षा से बालिकाओं को जोड़ने से बालिका शिक्षा को भी बढ़ावा मिला है।

लंपी वायरस का टीकाकरण -

  • लंपी वायरस से गायों को बचाने के लिए गंगरार व निकटतम गांवों की लगभग 1000 से अधिक आवारा गायों का टीकाकरण भी M-2 प्रयास के तत्वाधान में ग्रामीणों की सहायता से करवाया गया।

मिशन हेल्प बोरदा- 

  • कोटा जिले के बोरदा गांव में गंभीर वर्षा से बाढ़ के हालात में ग्रसित लोगों को राशन सामग्री व अन्य आवश्यक वस्तुओं के 150 से अधिक किट का वितरण M-2 प्रयास की टीम द्वारा किया गया।

सरकारी विद्यालयों के नामांकन में बढ़ावा -

  • M-2 में बच्चों को पढ़ाने के लिए भी नियम है कि बच्चे का सरकारी स्कूल में अध्ययनरत होना अनिवार्य है । इसी नियम के चलते क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों का नामांकन बढ़ा है। 

सम्मानित स्तर - 

  • क्षेत्र में सामाजिक कार्यों व नि:शुल्क शिक्षा देने जैसे समाज सेवा के कार्यों के लिए M-2 प्रयास के स्थापक मनोज मीना को 15 अगस्त 2022 को उपखंड मुख्यालय  पर MLA व उपखण्ड अधिकारी द्वारा सम्मानित किया जा चुका हैं। 
  • नि:शुल्क शिक्षा के उत्कृष्ट कार्यो के लिए उत्कर्ष संस्थान जोधपुर द्वारा मनोज मीना को 29 जुलाई 2022 को शिक्षा संत की उपाधि देकर 12 अन्य शिक्षा संतो के साथ 21 लाख रुपए की लागत से बने स्मार्ट क्लासरूम के उद्घाटन करने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया।
  • नि:शुल्क शिक्षा देने, बच्चों का सर्वांगीण विकास करने व सरकारी विद्यालयों का नामांकन बढ़ाने के लिए मनोज मीना को उपखंड क्षेत्र के कार्यालयों, सरकारी विद्यालयों  व अन्य सामाजिक कार्यों में अतिथि के रुप में भी सम्मानित किया गया है।

परीक्षाओ में चयनित बच्चे - 

अब तक M-2 से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में 500 से अधिक बच्चो का चयन हो चूका हैं।

  • जवाहर नवोदय विद्यालय - जिला स्तर पर संचालित नवोदय विद्यालय में विगत 11 वर्षों में कक्षा- 6 व कक्षा - 9वी में प्रवेश के लिए आयोजित चयन परीक्षा में 344 बच्चों का चयन M-2 प्रयास से हो चुका है।
  • सैनिक स्कूल - राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में कक्षा-6 के लिए चयन हेतु M-2 प्रयास से अब तक 167 से अधिक बच्चों का चयन हुआ है । सत्र 2021- 22 में M-2 प्रयास से अनोखी मोची, कृष्णा नोग्या, दीपक सालवी , अंश बिलवाल ने टॉप रेंक हासिल की थी, वही सत्र 2022-23 में मिनिषा जाट , पवन गुर्जर टॉप रैंक पर रहे। सत्र 2023- 24 राजस्थान में Girls category में ज्योति जाट प्रथम स्थान |
  • सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में चयनित प्रथम छात्रा मेवाड़ की इकलौती बेटी अनोखी मोची का चयन भी M-2 प्रयास से हुआ हैं।
  • पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति परीक्षा - राज्य स्तर पर संचालित  आवासीय विद्यालय में छात्रवृत्ति द्वारा चयन परीक्षा में M-2 प्रयास से अब तक 59 से अधिक बच्चों का चयन हो चुका है।
  • विगत दिनों हुई भारतीय सेना की अग्निपथ योजना की भर्ती रैली में M-2 के पहले प्रयास में 8 जवानों का फिजिकल के लिए व 6 का अन्तिम रूप से चयन हुआ हैं। 
  • पहले प्रयास में BSTC की परीक्षा में 74 से अधिक बच्चों का चयन हुआ हैं। 
M-02 Prayas

हमारा मक़सद जरूरतमंदो तक निःशुल्क शिक्षा पहुंचाना हैं

Twitter Facebook YouTube Instagram WhatsApp

Get In Touch

Address

M-2 PRAYAS NISHULK SHIKSHAN ABHIYAN, RASHMI ROAD, GANGRAR, CHITTORGARH 312901

Email

m2prayas@gmail.com

Phone

+91 9785103797

Newsletter

Copyright © 2024 M-2 Prayas

best free website hit counter